मारपीट की घटना नागरिक अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हुई

हिसार के सेक्टर 16-17 में रहने वाले पूर्व एसडीएम संतलाल और उनकी पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना नागरिक अस्पताल में हुई,पूर्व एसडीएम के अनुसार उनकी पत्नी एवं पुत्रवधू के बीच छोटी छोटी बातों को लेकर कुछ ना कुछ विवाद चलता रहता है जिस वजह से हमारे साथ नागरिक अस्पताल में मारपीट की गई|

मारपीट की घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, पीड़ित ने बताया कि आरोपी मारपीट के बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।हिसार के सेक्टर 16-17 में रहने वाले और पूर्व एसडीएम संतलाल और उनकी पत्नी अनीता के साथ नागरिक अस्पताल परिसर में कुछ हमलावरों ने मारपीट की। पूरा घटनाक्रम स्थल परिसर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

एसडीएम के अनुसार बीते कुछ समय से सास-बहू के बीच लड़ाई झगड़ा चल रहा है

जानकारी के अनुसार सेक्टर 16-17 के रहने वाले पूर्व एसडीएम संतलाल ने बताया कि उनका बेटा पत्नी दीपिका के साथ ऊपर वाली मंजिल पर रहता है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से पुत्रवधू उनके साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर कहासुनी करती है। बताया कि अक्सर सास-बहू के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता है।उन्होंने बताया कि आज सुबह पुत्रवधू ने दोबारा से झगड़ा करना शुरू कर दिया। जिसके दौरान महिला को चोट आई। चोट लगने के चलते पूर्व एसडीएम अपनी पत्नी अनीता को नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आया।

यहां पर एमएलआर काटने के बाद एक्स-रे के लिए खड़े हुए थे। इसी दौरान दीपिका का पिता ओमप्रकाश अपने साथियों के साथ आया और मुझ पर और मेरी पत्नी अनीता पर हमला कर दिया। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।