चंडीगढ़ सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड दो दिवसीय डॉग शो में 310 कुत्ते शामिल हुए । इसमें सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने वाला सबसे आकर्षक डॉग पूडल जिसकी कीमत 50 लाख है। इस फ्रेंच ब्रीड डॉग को देखने के लिए लंबी कतार लगी । हर कोई इसे गोद में लेकर सेल्फी खींचवाना चाह रहा था। अमूमन विदेशी नस्ल के कुत्ते बहुत देखे जाते हैं और उनकी कीमत 20 से 50 हजार तक होती है ,लेकिन आज हम यहां एक ऐसे डॉग के बारे में जिक्र कर रहे हैं, जिसकी कीमत लाखों रुपए है. दिल्ली के स्कूपी स्क्रब पेट सैलून से लाया गया ये डॉग आकर्षण का केंद्र रहा. इस डॉग को पूड ब्रीड फ्रेंच टाय पूडल कहा जाता है.


डॉग की कीमत 50 लाख
हम यहां जिस डॉग का जिक्र कर रहे हैं, उसकी कीमत के आगे लग्जरी गाड़ियों की कीमत भी फीकी है. इस डॉग को चंडीगढ़ लेकर पहुंचे पेट बायट्स व स्क्रूपी स्क्रब के सीईओ संजीव कुमार ने बताया कि इसकी कीमत 50 लाख रूपए है.

उन्होंने बताया कि इस डॉग को जापान देश से इंपोर्ट किया गया है. ये डॉग जापान, थाईलैंड और इंडिया में डॉग चैंपियनशिप का विजेता रह चुका है. इसे एशियन चैंपियनशिप के खिताब से नवाजा जा चुका है. खिलौने की तरह दिखने वाले इस डॉग को टॉय डॉग भी कहा जाता है.
डॉग को दी जाती है ऐसी डाइट
इस ब्रीड के डॉग्स की कीमत डेढ़ लाख रुपये से शुरू होती है और इनकी उम्र 10 से 18 साल तक होती है. इन्हें खाने में संतुलित आहार दिया जाता है, जो गीला भोजन होता है. इनकी लंबाई 10 से 12 इंच और वजन तीन से साढ़े तीन किलो होता है.


इस डॉग शो में इस ब्रीड के 3 डॉग पहुंचे थे. इन 3 डॉग्स में 2 का रंग भूरा तो 1 सफेद रंग का था. ब्राउन रंग के डॉग्स को चीन और रूस से इंपोर्ट किया गया है, जबकि सफेद डॉग को जापान से इंपोर्ट किया गया है.
दिखने में बेहद खूबसूरत और टॉय की तरह लगता है
दिल्ली के स्कूपी स्क्रब पेट सैलून से लाए गए इस डॉग की खूबसूरती देखते ही बनती है. इसकी खूबसूरती में इसके बाल चार- चांद लगा रहे हैं. ये दिखने में किसी खिलौने की तरह लगता है. बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई इसकी खूबसूरती का कायल हो रहा था और इसके साथ फोटो लेने के लिए बेताब हो रहे थे.

