हिसार। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लैब टेक्नीशियन सुशील कुमार पर कुछ लोगाें ने हमला कर दिया। सुशील की शिकायत पर शहर थाना ने मारपीट व धमकाने के आरोप में महिला डॉक्टर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है

हिसार के न्यू ऋषि नगर में रहने वाले सुशील लैब टेक्नीशियन ने बताया कि 28 फरवरी को एक महिला डॉक्टर ने फाइल व ₹50 देकर कहा कि तुम जल्दी जाकर ऑटो मार्केट से एक दुकान पर दे आओ जब मे दुकान पर पहुंचा तो वहां पर मौजूद लोगों ने मेरे साथ गलत बोलना शुरू कर दिया और फिर मुझे मारा पीटा मुझे लगभग एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा और मेरे गले से सोने की चेन छीन ली। उन्होंने मेरी मारपीट की वीडियो मोबाइल में बना लिया। हमलावरों ने धमकी दी कि अगर तूने इस बारे में कोई शिकायत की तो हम तुझे घर से उठाकर जान से मार देंगे। पीड़ित सुशील का आरोप है कि महिला चिकित्सक ने उसकी पिटाई कराई है।


न्यू ऋषिनगर निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अग्रोहा के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात है। मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए सुशील ने कहा कि मुझ पर हमले की जिम्मेवार महिला चिकित्सक है जिसने ऑटो मार्केट दुकान पर मौजूद संदीप,विनय व अन्य से मुझ पर हमला करवाया,

संदीप ने मुझे पीटते हुए कहा कि तुमने उसके व डॉक्टर के बीच प्रेम प्रसंग के बारे में दूसरे डॉक्टर को क्यों बोला। संदीप, विनय अन्य लोगों ने बेल्ट एवं मुक्कों से मारा। हमलावरों ने करीब एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा। सुशील का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी सोने की चेन भी छीन ली। कहा कि अगर शिकायत की तो जान से मार देंगे। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।