सरपंच प्रतिनिधि के भाई का बेटा है अभिषेक
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अभिषेक खरक पुनिया गांव के सरपंच प्रतिनिधि के भाई का बेटा है गांव बधावड के पास रिफाइनरी के नजदीक सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वारदात के दौरान अभिषेक की हथेली और बाजू में गोली लगी। उसे बरवाला के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे देर रात हिसार रेफर कर दिया।

पुलिस के अनुसार खरक पूनिया गांव निवासी सरपंच प्रतिनिधि के भाई का बेटा अभिषेक कुश्ती का अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है जो पिछले दिनों रोमानिया में खेल कर आया था। 2 दिन बाद घर में लड़की की शादी है। अभिषेक सोमवार को बरवाला में लहंगे का साइज बदलवाने के लिए गया था। लौटते समय करीब साढ़े 10 बजे रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उस पर फायर कर दिए।

खेल का ट्रायल देने पर 2 महीने पहले मिली थी धमकी पहलवान अभिषेक को 2 महीने पहले फोन पर धमकी मिली थी कि कुश्ती के खेल में ट्रायल मत लेना। सूत्रों का कहना है कि रोहतक में अभिषेक प्रैक्टिस करता है वहीं पर इसका झगड़ा हुआ है। इसी के चलते अज्ञात बदमाशों ने उसे पर गोलियां चलाईं। वारदात में घायल अभिषेक को देर रात हिसार रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

