हिसार डोगरान मोहल्ले में नोएडा पुलिस की दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही

कुर्की की प्रक्रिया में 87 तरह का सामान दस्तावेज की लिस्ट तैयार की गई सामान के लिए ट्रक मंगवाया गया

लाइसेंसशुदा रिवाल्वर ना मिलने पर शाम तक हंगामा चलता रहा

मामले मे हिसार के दो आरोपियों में से एक कुणाल मेहता ने नोएडा पुलिस को सरेंडर किया

नोएडा पुलिस संपत्ति कुर्की की कार्रवाई के लिए हिसार पहुंची

उत्तर प्रदेश में हजार करोड़ से अधिक जीएसटी फ्रॉड में वांछित,हिसार के दो आरोपियों में से एक मुल्तानी चौक वासी ‘कुणाल मेहता” ने नोएडा के सेक्टर 20 पुलिस थाना मे सरेंडर कर दिया.वही दूसरा आरोपी डोगरा मोहल्ला वासी बलदेव फरार है बलदेव के मकान पर दूसरे दिन भी नोएडा पुलिस के 11 सदस्य टीम की कार्रवाई जारी रही.मकान का कोना-कोना खंगाला गया संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया के तहत वीडियोग्राफी करवा कर सामान जप्त किया गया.इस दौरान लाइसेंसी रिवाल्वर नहीं मिलने पर हंगामा हुआ विरोध में व्यापारियों ने आसपास की दुकाने भी बंद रखी.

आरोपीय के परिजनों ने रिश्तेदारों सहित जनप्रतिनिधियों ने नोएडा पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया.उनसे लाइसेंस व रिवॉल्वर बरामदगी की मांग की.उन्होंने कहा कि रविवार तक कारतूस भी गायब थे जो सोमवार को वापस बेल्ट में मिले पर रिवाल्वर अभी तक नहीं मिली. इस मुद्दे पर माहौल काफी गर्मा गया काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए मिल गेट थाना सहित विभिन्न चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे अरोपियो के परिजनों की महिलाएं व अन्य महिलाएं भी विरोध करती दिखी, इस पर महिला पुलिस को तैनात करना पड़ा दोपहर 12:00 से शाम 5:00 तक यह सब हंगामा चलता रहा,परिजनों की शिकायत पर नोएडा पुलिस के खिलाफ हिसार SP व मिल गेट थाना मे आरोपी के पिता एवं मुल्तानी चौक पार्क समिति के प्रधान सतिंदर कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई

करोड़ो GST फ्रॉड मामले में अब तक तीन एफआईआर हुई है जबकि 29 आरोपी पकड़े जा चुके हैं

करोड़ो GST फ्रॉड मामले में अब तक तीन एफआईआर हुई है जबकि 29 आरोपी पकड़े जा चुके हैं इस मामले में आरोपी हिसार डोगरा मोहल्ला वासी बलदेव के पिता का कहना है कि 9 माह से बेटा संपर्क में नहीं है पुलिस के अनुसार 4 वर्षों से ढाई सौ से अधिक फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ो का जीएसटी फ्रॉड हुआ है आरोपियों के खातों में जमा पैसा भी फ्रीज़ करवाया है

फर्जी कंपनियों का कारोबार थाईलैंड सिंगापुर ताइवान फिलीपींस वियतनाम से दिखाया गया

ज्यादातर कंपनियां को लोहे का सामान,प्लास्टिक उत्पाद,स्क्रैप,कपड़े और खिलौने का सामान बनाने के नाम से पंजीकृत करवा रखा था

जूते,चप्पल रोटी का तवा तक कुर्की की प्रक्रिया में शामिल

फर्जी कंपनियों का कारोबार थाईलैंड सिंगापुर ताइवान फिलीपींस वियतनाम से दिखाया था ज्यादातर कंपनियां को लोहे का सामान,प्लास्टिक उत्पाद,स्क्रैप,कपड़े और खिलौने का सामान बनाने के नाम से पंजीकृत करवा रखा था अब तक हुई कुर्की की प्रक्रिया के तहत 87 तरह का सामान दस्तावेज की लिस्ट तैयार की गई है इसमें डबल डोर फ्रिज, अलमारी,एलइडी टीवी, गद्दे,बर्तन,कुर्सी,सूट,जींस,कपड़े,स्टील हैंगर,पर्दे,जूते चप्पल, मेकअप किट,रिमोट, घड़ी,बैंक पासबुक, सीलिंग पंखा, एक गीजर,प्लास्टिक बाल्टी, ऊनि टोपी, जिंदा कारतूस काली बेल्ट में, 21 जिंदा कारतूस, ब्राउन बेल्ट, फोटो फ्रेम,गिटार स्टील, ट्रैवलिंग बेग,चॉपर,बेड शीट, टोकरी,आर्टिफिशियल ज्वेलरी,शादी की तीन एल्बम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड,इलेक्ट्रिक कैटल,लंच बॉक्स,स्कूटी दीवार घड़ी,कुर्सी की लिस्ट तैयार की गई है