अवैध बाथरूम की दीवार को जेसीबी से गिराया गया

24 घंटे के अंदर कमरा खाली करने की बात कहकर लौटी निगम की टीम

शनिवार और रविवार की छुट्टी का मौका पाकर एक व्यक्ति ने हिसार के पटेल नगर में अवैध निर्माण कर डाला सूचना के आधार पर मंगलवार को नगर निगम कार्रवाई करने के लिए पहुंचा.पटेल नगर मैं इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन पर शनिवार और रविवार की छुट्टी के दिन एक व्यक्ति ने कब्जा कर कमरा और बाथरूम बना लिया निगम टीम को मामले की सूचना मिली तो मंगलवार को टीम ने कार्रवाई करने पहुंची

कार्यवाही करते हुए बाथरूम की दीवार गिरा दी हालांकि टीम रूम खाली नहीं करवा पाई टीम ने 24 घंटे का समय देकर कमरा खाली करने के लिए कहा,कमरे में महिला सो रही थी उन्होंने महिला को रूम खाली करने के लिए कहा मगर उसने खाली नहीं किया निगम की टीम काफी इंतजार के बाद 24 घंटे के अंदर कमरा खाली करने की बात कहकर लौट आई,कमरे के आगे बने बाथरूम की दीवार को जेसीबी से गिरा दिया गया बाद में कब्जाधारी महिला अधिकारीयो के पास पहुंच कार्रवाई न करने की गुहार लगाई और शहर में अन्य जगह पर हो रहे कब्जे का हवाला दिया

कमरे में व्यक्ति अपने परिवार सहित रह रहा है। निगम अधिकारियों के मुताबिक कमरे में उक्त व्यक्ति का सामान भी रखा है। इसे देखते हुए निगम की तरफ से व्यक्ति को कमरा खाली करने के लिए एक दिन का समय दिया गया है। नगर सुधार मंडल की जमीन पर उक्त व्यक्ति ने धड़ल्ले से कमरा बना रखा है और वह यहां बेखौफ होकर परिवार सहित रह रहा है। यही नहीं कोई कार्रवाई न होते देख उक्त व्यक्ति ने जमीन पर और निर्माण करना शुरू कर दिया। उधर निगम प्रशासन को अपनी जमीन पर कब्जा होने की भनक तक नहीं लगी।