नशे की गिरफ्त मे हिसार!
11 दिन में चौथी मौत!
अपने बच्चों की संगति व हरकतों पर नजर रखें!
हिसार महानगर नशे की गिरफ्त में है.जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। बीते 11 दिनों में नशे की वजह से चौथी मौत हुई, 24 वर्षीय मुकेश चार दिन से अस्पताल में चल रही जिंदगी और मौत की जंग हार गया.नशे के कारोबारी इन दोनों हिसार में तेजी से पेर पसार रहे हैं और युवा इस नशे की चपेट में बहुत जल्दी आ रहे हैं, इनमें लड़के एवं लड़कियां दोनों ही हैं,जिन्होंने किसी के कहने पर एक बार नशा लेना शुरू किया और फिर उसे छोड़ नहीं पाए, नशे के आदि व्यक्ति को कुछ होश नहीं रहता वह नशा लेने के लिए अपना घर बार तक बेचने को तैयार हो जाता है, नशे की लत में लोग किसी भी तरह का गुनाह करने से भी हिचकीचाते नही, अपने बच्चों की संगत एवं उनकी हरकतों पर नज़र रखे .

तीन बहनों का इकलौता भाई मुकेश नशे का आदी था। उनके पिता का पहले देहांत हो गया था। उनकी माता सातरोड के पास एक फैक्टरी में काम करती है। फैक्टरी के क्वार्टर में ही वह परिवार के साथ रहता है। नशे की लत के कारण तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे चार दिन पहले शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां पर उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद परिजन उसे नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विकास नगर के रहने वाले अजय की 4 मार्च को नशे के ओवरडोज की वजह से मृत्यु हो गई थी, वह 10 दिन नशा मुक्ति केंद्र में लगा कर आया घर लौट कर उसने दोबारा नशा किया। रात को उसने सिरिंज ने नशा किया और नशे की ओवर डोज के कारण उसकी मौत हो गई।
38 साल के राजेश का शव पूजा मार्केट के पास एक होटल में बाथरूम के अंदर टॉयलेट सीट पर मिला था 29 फरवरी को नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है। बाथरूम के अंदर टायलेट सीट पर उसका शव था और हाथ में सिरिंज लगी हुई थी।
24 फरवरी को विकास नगर एरिया की अंबेडकर बस्ती के पास झाड़ियां में विशाल नामक युवक का शव मिला था। विशाल के पिता ने बताया था कि वह नशे का आदी था।

Jobs in hisar


