आज 7 मार्च को सोने और चांदी की कीमते ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई.इस तेजी को ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट मिल रहा. दरअसल मिडिल ईस्ट में तनाव और इस साल अमेरिका में ब्याज दरें घटने की उम्मीद से सुरक्षित निवेश की मांग में इजाफा हुआ है, जिससे सोने में तेजी दर्ज की जा रही. आज 10 ग्राम का भाव 65049 और चांदी का 72121 रुपए प्रति किलो रहा

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम सोना 556 रुपए महंगा होकर 65049 रुपए हो गया वहीं चांदी में भी आज बड़त देखने को मिली यह 411 रुपए महंगी होकर 72121 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
सोने के दामों में तेजी के क्या है कारण
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई है
शादी के सीजन से सोने की डिमांड बड़ी
दुनिया भर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे हैं
2024 में दुनिया भर में मंदी की आशंका है

67000 प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज एंड कमोडिटी से अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में सोने में तेजी जारी रह सकती है इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना ₹67000 प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.
सोना खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें BIS हॉलमार्क लगा हुआ गोल्ड सर्टिफाइड होता है नए नियम के तहत 1अप्रैल से 6 डिजिट वाले अल्फा न्यूमेरिक हॉल मार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा. इसे हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानि हा HUID कहते हैं

सोना खरीदने से पहले कीमतों को क्रॉस चेक जरूर करें कीमत जानने के लिए कई जरिये है जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA
सोने का भाव 24 Crt 22 Crt और 18 Crt के हिसाब से अलग-अलग होता है 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना गया है मगर मुलायम होने की वजह से इसको ज्वेलरी में इस्तेमाल नहीं किया जाता. ज्यादातर ज्वेलरी के लिए 22Crt या इससे कम कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है

अपने ज्वेलर्स से बाय बैक पॉलिसी के बारे में जरूर जान ले क्योंकि ज्यादातर लोग सोने को निवेश का जरिया मानते हैं.बायबैक पॉलिसी के बारे में अगर आप अपने ज्वेलर्स से पहले ही बात कर लेंगे तो सोना बेचते वक्त होते होने वाली परेशानियों से बच सकेंगे.सोने की खरीदारी के वक्त बिल लेना ना भूले और हो सके तो कैश पेमेंट ना करें यूपीआई डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना सही रहता है

