हिसार,मंगलवार रात करीब 11:00 बजे बगला रोड पर गाड़ी में आए अज्ञात बदमाशों ने ऑटो चालक से तीन एलईडी लूट ली शिकायतकर्ता ऑटो चालक नवीन ने बताया कि वह मंगलवार को 7 लोकल एलईडी लेकर भिवानी से चला था साथ में सेल्समैन सोनू था। तोशाम होते हुए सोनू को उसके गांव बड़वा में उतारकर जा रहा था। बाईपास होते हुए बगला रोड पर एक सर्विस स्टेशन के पास रात करीब 11 बजे एक कार ने ओवरटेक किया।

गाड़ी में दो युवक सवार थे गाड़ी से उतरते हैं युवकों ने कागज दिखाने को कहा अनिल ने युवकों को बताया कि ऑटो में एलईडी हैं। इस पर उन्होंने बिल मांगा तो मैंने कहा अभी फोन पर मंगवाता हूं। इतने मे बदमाशों ने धक्का देकर ऑटो में से तीन एलईडी उठाकर कार से फरार हो गए।जेवरा निवासी अनिल ने बताया कि वह वर्मा इलेक्ट्रोनिक्स नामक दुकान पर चालक है। 5 मार्च को ऑटो में एलईडी लोड कर महम होता हुआ भिवानी गया था। लौटते समय मंगलवार रात को बदमाशों ने ऑटो के आगे कार को अडा कर मुझसे एलईडी लूट ली चालक जेवरा निवासी अनिल की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jobs in hisar