टाउन पार्क के सुंदरीकरण पर लगेंगे 8 करोड़ 80 लाख रुपय
सिरसा चुंगी, तलाकी गेट, क्लॉथ मार्केट, लक्ष्मी बाई चौक और छाजूराम पार्क चौक का होगा सुंदरीकरण
हिसार केंट के पास 3 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च से बनने वाले शहर के पहले भव्य स्वागत द्वार का निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने शिलान्यास किया। इसके बाद वह तोशाम रोड पर आईटीआई के पास पहुंचे जहां निकाय मंत्री ने 34 बस क्यू शेल्टर का शिलान्यास किया।

उन्होंने टाउन पार्क के सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर बनाया जा रहा है। जिन कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है उनसे शहर की सुंदरता में और चार चांद लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब महानगर की तर्ज पर हिसार में विकास किया जा रहा है

8 करोड़ 80 लाख रुपए बजट से होने वाले टाउन पार्क के सुंदरीकरण का काम भी शुरू करवाया
इसके अलावा निकाय मंत्री ने टाउनपार्क के सुंदरीकरण का काम भी शुरू करवाया जिस पर 8 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस दौरान निकाय मंत्री डॉ कमलगुप्ता ने सिरसा चुंगी, तलाकी गेट, क्लॉथ मार्केट, लक्ष्मी बाई चौक और छाजूराम पार्क चौक के सुंदरीकरण का कार्य भी शुरू करवाया।



