सेक्टर 15 में कुत्ते को खुला घूमाने की बात को लेकर मारपीट गाड़ी का शीशा तोड़ा

सेक्टर 15 में बिना चैन बांधे कुत्ते को घुमाते युवक को टोकने पर पर झगड़ा हुआ,सेक्टर 15 के अमित परुथी के अनुसार वह रात 10:00 बजे अपनी गाड़ी को घर के अंदर खड़ा कर रहा था, तब एक युवा कुत्ते को बिना चैन बांधे घूमते हुए घर के आगे आया तब मैंने उसे कहा कि भाई अपने कुत्ते को चैन बांधकर घुमाया करो इससे डर लगता है इस बात पर युवक भड़क गया और मारपीट पर उतारू हो गया उसने मेरे सर मुंह,गर्दन पर चोटे मारी और मेरी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. पुलिस ने अमित परुथी के बयान पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है