अर्बन एस्टेट,सेक्टर 14,12 क्वार्टर,घोड़ा फार्म के लोगों को भी कुत्तों ने काटा

कुत्ता, बिल्ली, चूहे व बंदर के काटने पर रेबीज का टीका लगवाना जरूरी

कुत्ते द्वारा काटे गए स्थान को साबुन से लगभग 20 मिनट तक धोए

8 साल की बच्ची परी को कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया हिसार में दिनों दिन कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. रोजाना 8 से 10 केस नागरिक अस्पताल में कुत्तों के काटने के आ रहे हैं. हिसार के गवर्नमेंट कॉलोनी में रहने वाली 8 साल की बच्ची परी को कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया.परी के परिवार वालों के अनुसार सुबह परी गली में खेल रही थी। इसी दौरान कुत्ते ने परी का एक पांव अपने जबड़े में जकड़ लिया। बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर आए और डंडे की मदद से कुत्ते को भगाया। इसके बाद लहूलुहान हालत में बेटी को नागरिक अस्पताल लेकर आए

इनके अलावा कुत्तों ने एक ही दिन शुक्रवार को 13 लोगों को शिकार बनाया जिनमे अर्बन एस्टेट के जिगर, सेक्टर-14 की सरोज और विनोद,12 क्वार्टर के मोनू, घोड़ा फार्म रोड की रेनू,सातरोड गांव के विनोद, ललन, खरकड़ी का रहने वाला अनंत, बड़वाली ढाणी के पूर्ण, गंगवा गांव के अतुल को कुत्तों ने काटा किसी के हाथ पर तो किसी के पांव पर हमला किया। घायल हालत में परिजन घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए। घायलों को रेबीज का टीका लगाया गया। इसके बाद प्राथमिक उपचार दिया गया। नागरिक अस्पताल में रोजाना 8 से 10 केस कुत्तों के काटने के सामने आ रहे हैं।।

जानवर के काटने पर पांच टीके पहले,तीसरे 7वे,14वें 28वें दिन लगवाना जरूरी
नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डॉ. ज्ञानेंद्र ने बताया कि कुत्ता, बिल्ली, चूहे व बंदर के काटने पर रेबीज का टीका लगाया जाता है। पांच टीके अंतराल पर लगाए जाते हैं। पहला टीका काटने पर उसी समय लगाया जाता है, दूसरा टीका तीन दिन के बाद, तीसरा टीका सातवें दिन, चौथा टीका 14वें दिन व पांचवां टीका 28वें दिन लगवाना होता है। चिकित्सक ने बताया कि कुत्ता काटने पर सबसे पहले साबुन से काटे हुए स्थान को धोना चाहिए। उनका कहना है कि करीब 20 मिनट तक ऐसे करना चाहिए।