हिसार के बड़ी सात रोड में शादी समारोह के दौरान खुशी में की गई फायरिंग (हर्ष फायरिंग) मे एक बच्चे को पेट में गोली जा लगी बच्चे की उम्र करीबन 8 साल बताई जा रही है दूसरे बच्चे को गोली छूकर निकल गई उसे गोली के छर्रे लगे दोनों बच्चे घर के नजदीक शादी में बज रहे डीजे को देखने के लिए वहां गए थे

बच्चों के पिता समुद्र सिंह ने बताया कि वह हिसार कैंट मे माली का काम करता है उसके दो बेटे और एक बेटी है घर से 200 मीटर दूर हो रही शादी में बज रहे डीजे की आवाज सुनकर दोनों बच्चे उसे देखने की ललक में डीजे के पास चले गए.इस दौरान शादी में मौजूद लोगों में से किसी ने हर्ष फायरिंग की जिसकी गोली मेरे 8 वर्षीय बेटे मनीष के पेट में जा लगी तथा दूसरे लड़के को गोली छूकर निकल गई वह गोली के छर्रे उसे लगे.

मनीष को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टरो को उसका ऑपरेशन करना पड़ा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.दूसरे बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी.पुलिस ने मामले की सारी जानकारी जूटा जांच शुरू कर दी है

हिसार की अन्य मुख्य खबरें