हिसार,रेड स्क्वेयर मार्केट येस बैंक के मैनेजर विवेक की क्रेटा गाड़ी उनके घर के बाहर से चोरी हो गई, येस बैंक के मैनेजर विवेक ने बताया कि वह भिवानी के रहने वाले है, फिलहाल सेक्टर 14 में रह रहे हैं शुक्रवार की रात 11:45 बजे क्रेटा गाड़ी को मकान के बाहर खड़ा किया था जब सुबह 10:00 बजे मकान से बाहर आकर देखा तो गाड़ी चोरी मिली गाड़ी के अंदर बैंक का लैपटॉप पर्स जिसमें लगभग 45000 रुपए थे आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल, डेबिट और क्रेडिट कार्ड आदि समान रखा हुआ था जिसे चोर गाड़ी समेत चुरा कर ले गए पुलिस ने सुमित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है