सर्जिकल ब्लेड से 8 साल की बेटी सनाया की बेरहमी से हत्या कर दी

खुद के हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली

बेटी को घूमाने की बात कह कर स्कूटी लेकर घर से निकला था

डिप्रेशन के शिकार थे डॉ संदीप गोयल

रविवार की शाम को हिसार में दिल दहला देने वाली घटना हुई,हरियाणा के हिसार में लुवास के सर्जिकल विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ़ वेटरनरी सर्जरी और रेडियोलॉजी)के वैज्ञानिक डॉ. संदीप गोयल ने अपने ऑफिस में रविवार शाम सर्जिकल ब्लेड से पहले 8 साल की बेटी सनाया की बेरहमी से हत्या कर दी, इसके बाद खुद के हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक घर नहीं आने पर पत्नी ऑफिस में पहुंची और ऑफिस का गेट बंद मिला।

उसने आसपास मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी गेट में खोलने पर पुलिस को बुलाया गया गेट तोड़कर देखा तो दोनों पिता पुत्री मृत थे ,अंदर सोफा सेट पर बेटी का शव और जमीन पर डॉ. संदीप गोयल का शव पड़ा था पिता पुत्री के शव खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, एएसपी राजेश मोहन, सिविल लाइन थाना प्रभारी राजिंद्र मौके पर पहुंचे। रात करीब 9 बजे दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तनाव के चलते वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है।

मृतक डॉ संदीप गोयल की पत्नी नीतू गोयल के अनुसार रविवार शाम चार बजे वह सनाया बेटी को घूमाने की बात कह कर स्कूटी लेकर घर से निकला था लेकिन कुछ देर बाद वापस नहीं आने पर संदीप की पत्नी उन्हें विश्वविद्यालय में ही ढूंढने के लिए चली गई। इस दौरान डिपार्टमेंट ऑफ़ वेटरनरी सर्जरी और रेडियोलॉजी ऑफिस के बाहर संदीप की स्कूटी दिखाई दी। उसकी पत्नी संदीप के ऑफिस में गई तो देखा अंदर से कुंडी बंद है।

संदीप की पत्नी ने इस ऑफिस के अंदर की कुंडी बंद होने की सूचना सिक्योरिटी गार्ड को दी। इस पर सिक्योरिटी गार्ड ने गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन गेट नहीं खुला। संदीप गोयल वर्ष 2016 प्रोफेसर असिस्टेंट के तौर पर लुवास विश्वविद्यालय में भर्ती हुए थे। डॉ. संदीप के पिता नरवाना में मुनीम का काम करते हैं वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

प्रांरभिक जांच व पत्नी एवं परिवार वालों के अनुसार डॉक्टर गोयल कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे, उनका बकायदा इलाज भी चल रहा था,काफी दवाइयां लेने पर भी उनके हालात में सुधार नहीं था वह कई डॉक्टरस को भी दिखा चुके थे|