पांचवीं बार सरकार बनने पर पाकिस्तान व बांग्लादेश हमारा- निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता

महाभारत के युद्ध के वक्त अग्रोहा का नाम अग्रोदक था

हिसार शहर का नाम बदलने की चर्चा लगातार जोर पकड़ रही है. सोमवार को निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि हिसार अरबी शब्द है जिसका मतलब किला होता है.यानी फिरोजा का किला हमें ऐसी क्या जरूरत है कि उनके नाम पर हम शहर का नाम रखें. निकाय मंत्री ने कहा कि आज से 5000 वर्ष पूर्व पहले महाराजा अग्रसेन की राजधानी अग्रोदक यानि जिसे हम अग्रोहा के नाम से जानते हैं होती थी.

महाभारत के युद्ध के दौरान अग्रोहा को राजधानी बनाया गया था उस वक्त अग्रोहा का नाम अग्रोदक था.हिसार अग्रोदक का हिस्सा हुआ करता था तो ऐसे में हिसार का नाम अग्रोदक होना चाहिए महाराजा अग्रसेन ने महाभारत का युद्ध पांडवों की तरफ से लड़ा था

हिसार के अग्रोहा में प्राथमिक स्थल पर खुदाई का कार्य आज शुरू हुआ.

हिसार के अग्रोहा में प्राथमिक स्थल पर खुदाई का कार्य आज शुरू हुआ. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने अग्रोहा प्राथमिक स्थल पर ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार यानी (GPR) सर्वेक्षण कार्य का शुभारंभ किया. उस वक्त उन्होंने हिसार का नाम बदलने का बयान दिया

इलाहाबाद का नाम प्रयागराज तथा मद्रास का नाम चेन्नई भी तो किया गया है

डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में हमने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कलकत्ता का नाम कोलकाता मद्रास का नाम चेन्नई कर दिया.इसके अलावा और भी बहुत सारे नाम बदले हैं.वहीं हरियाणा में कई गांव के नाम बदले हैं ऐसे में हिसार का नाम भी अग्रोदक होना चाहिए उन्होंने कहा कि अग्रोहा का इतिहास हजारों साल पुराना है हिसार अग्रोहा का हीस्सा है

बड़ी बात बोल गए निकाय मंत्री

पांचवीं बार सरकार बनने पर पाकिस्तान व बांग्लादेश हमारा होगा आज हम शक्तिशाली है हमने धारा 370 तोड़ी राम मंदिर को बनाया POK वापस लेंगे और 5वी बार हम सरकार मे आये तो पाकिस्तान व बांग्लादेश को भी वापस लेंगे ऐसे में हम फिरोज के हिसार शब्द को क्यों स्वीकार करें हिसार का नाम बदलने के लिए मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर दे दी गई है हिसार का नाम बदलकर अग्रोदक रखे जाने की मांग की गई है