हरियाणा में चुनावी पारा चरम पर!
मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रिमंडल समेत इस्तीफा दिया!
बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी प्रदेश के अगले सीएम बनने के अटकले तेज!
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा. हरियाणा CM मनोहरलाल खट्टर का समूचे मंत्रिमंडल समेत इस्तीफ़ा दे दिया है नए कैबिनेट के साथ आज ही फिर लेंगे शपथ उनकी जगह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी प्रदेश के अगले सीएम बनने के अटकलें भी तेज हैं. इससे पहले बीजेपी और जेजेपी गठबंधन टूटने की चर्चा के बीच चंडीगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी

इनेलो प्रमुख अभय चैटला ने कहा कि जेजेपी भाजपा से अलग होती है तो जरूरत पड़ने पर वो भाजपा का सहयोग कर सकते हैं।
सीटों के बंटवारे पर सहमति न बनने से गठबंधन टूटा
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन टूट गया है। ऐसे में नई सरकार का गठन संभव है इसको लेकर विधायक गोपाल कांडा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन लगभग टूट चुका है. लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी सीटें बीजेपी जीतेंगी. वहीं अगर विधानसभा की बात करें तो हरियाणा में सात निर्दलीय और एक गोपाल कांडा को मिला लें, तब भी बीजेपी के पास आंकड़े 48 हो जाते हैं. ऐसे में जेजेपी से गठबंधन तोड़ने पर भी बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है.विधायक दल की बैठक में इसका एलान होगा। इसके बाद समूह मंत्रिमंडल का इस्तीफा होगा

बैठक के लिए पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए है। सूत्रों के अनुसार विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना जाएगा। बैठक में ही तय होगा कि पार्टी चुनाव में मनोहर लाल के नेतृत्व में ही उतरेगी या कोई नया चेहरा सामने आएगा।
सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर सहमति न बनने से गठबंधन टूटा है। जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास पर चर्चा में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल होंगे।

इससे पहले देर शाम सीएम ने अपने आवास पर एक अनौपचारिक कैबिनेट बैठक भी ली थी। इसमें गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत कई मंत्री मौजूद रहे थे। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी बैठक में थे। सूत्रों के अनुसार बैठक में लोकसभा चुनाव समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला समेत जजपा का कोई मंत्री नहीं पहुंचा था।


