पानी व्यर्थ ना बहाये नल को खुला ना छोड़े
गाड़ियां ना धोए
गलियां एवं बगीचे में पानी का छिड़काव ना करें
पानी सप्लाई वाली पाइपलाइन से सीधे मोटर ना जोड़े
इन बातों को न मानने पर उपभोक्ता के खिलाफ विभाग की और बिना किसी पूर्ण सूचना के जुर्माना किया जाएगा.इसके अलावा पानी का कनेक्शन भी काटा जा सकता है और मोटर भी जप्त की जा सकती है


एहतियात के तौर पर पानी की जमाबंदी की जा रही है
एचएसवीपी के अधिकारियों का कहना है कि पंजाब सरकार ने भाखड़ा मुख्य नहरबंदी को लेकर हरियाणा सरकार को 20 मार्च से 12 अप्रैल तक प्रपोजल भेजा था. हालांकि अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.एहतियात के तौर पर पानी की जमाबंदी की जा रही है.
एचएसवीपी के अधिकारियों ने बताया कि पानी की सप्लाई के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है केवल एक दिन छोड़कर एक दिन पहले के शेड्यूल के हिसाब से पानी घरों तक पहुंचेगी

इन जगहों पर एक दिन छोड़कर दी जाएगी पानी की सप्लाई
एचएसवीपी के अधिकारियों ने अपील की 13 मार्च से सप्लाई में कटौती रहेगी अगले कुछ दिन तक पानी की सप्लाई एक दिन छोड़कर एक दिन की जाएगी सेक्टर 9 -11,सेक्टर 13,सेक्टर 13 पार्ट 2,सेक्टर 16-17, सेक्टर 1-4,3-5, सेक्टर 15,अर्बन स्टेट 2,सेक्टर 14, 14 पार्ट 2, सेक्टर 33, सेक्टर 21 मेला ग्राउंड एरिया में नहरबंदी के चलते पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी.

