इधर नायब सैनी का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था और उधर अनिल विज गोलगप्पे खा रहें थे

मैं उन्हें लंबे वक्त से जानता हूं, वो कई चीजों से बहुत जल्दी परेशान हो जाते हैं. पर बाद में चीजों को भूल भी जाते हैंमनोहर लाल खट्टर

कल हरियाणा की राजनीति में भारी उथल पुथल वाला दिन रहा इसी बीच हरियाणा को नायब सिंह सैनी के रूप में नया मुख्यमंत्री मिल गया। मनोहर लाल और उनकी पूरी कैबिनेट ने त्यागपत्र दे दिया है। वहीं, मनोहर लाल के सीएम पद से इस्तीफा देने और निवर्तमान गृह मंत्री अनिल विज को नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में जगह नहीं मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो चुकी है।

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बड़ा उलटफेर करते हुए मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया है. इस पर राज्य के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज नाराज दिखाई दिए और नायब सैनी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

अब अनिल विज की नाराजगी के बारे में बताते हुए मनोहर लाल ने कहा कि मैं उन्हें लंबे वक्त से जानता हूं, वो कई चीजों से बहुत जल्दी परेशान हो जाते हैं. पर बाद में चीजों को भूल भी जाते हैं. साथ ही उन्हें बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने के पीछे की वजह पर बात की है.

अनिल विज नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमत नहीं थे. अनिल विज खुद पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से हैं. लेकिन उन्हें सीएम पद नहीं मिल पाया. इसलिए बैठक को बीच में ही छोड़कर अनिल विज निकल गये. वो चंडीगढ़ में भी नहीं रुके बल्कि सीधे अपनी निजी कार से अपने आवास पर अंबाला पहुंच गये. इधर नायब सैनी का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था और उधर अनिल विज गोलगप्पे खा रहे थे.उन्होंने गोलगप्पे वाली दुकान पर पहुंचकर कहां भाई गोलगप्पे मिठे न खिलायो, उसके बाद वह अपने आवास पर अपनी नातिन को दुलार करते हुए दिखे