रेलवे स्टेशन पर मेरे पति के साथ हाथापाई की
2 महीने से लोन की किस्त बकाया थी
हिसार,मंगलवार को आजाद नगर हिसार के रहने वाले ऑटो रिक्शा चालक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया आत्महत्या की वजह लोन की किस्त न चुकाने की वजह से लोगों द्वारा पैसों को लेकर परेशान करना बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी शालू निवासी आजाद नगर में पुलिस को बताया कि मेरे पति ने हांसी – वासी मनीष,अवतार नामक व्यक्ति व अन्य से ग्रुप लोन ₹25000 का ले रखा था.वह हर महीने ₹3000 की किस्त दिया करता था पैसों की तंगी की वजह से पिछली दो किस्त नहीं भर पाया था.

जिस पर कंपनी के संचालकों ने 12 मार्च को रेलवे स्टेशन पर मेरे पति के साथ हाथापाई की जिससे से परेशान होकर उसने सल्फास खा खुदकुशी कर ली. शालू ने पुलिस को बताया कि 12 मार्च को मेरा पति संदीप ऑटो लेकर रेलवे स्टेशन गया जहां पर मनीष व अवतार ने उसके साथ हाथापाई की इसके बाद वह घर आ गया घर आकर मेरे पति ने मुझे सारा वाक्या बताया परेशान पति ने कुछ देर बाद सल्फास की गोली निगल ली। तबीयत बिगड़ने पर पूछा तो पति ने बताया कि फाइनेंसरों के दबाव में आकर ऐसा कदम उठाया है। गंभीर हालत में हम उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया मेरे पति ने मंजीत चहल गुलशन कुमार,कृष्ण दुहन, टीना शर्मा से रुपए ले रखे थे जो मेरे पति से बार-बार रुपए मांगते थे जिस वजह से वह परेशान हो गया और सल्फास निगल गया बुधवार दोपहर को परिजन शव लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे। आजाद नगर थाना पुलिस द्वारा आरोपियों पर एफआईआर दर्ज न करने पर हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक संदीप की पत्नी शालू के बयान पर मनीष, अवतार, मनजीत, गुलशन, कृष्ण, टीना और दो अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया।


