पड़ोसियों के घर कूद कर परिवार वालों ने जान बचाई
दो एसी, दो एलईडी, एक वाशिंग मशीन, एक फ्रिज,बेड जल चुके हैं

हिसार के पटेल नगर में आज सुबह एक घर में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया घटना के वक्त घर पर परिवार के सभी लोग सो रहे थे बड़ी मुश्किल से छत से पड़ोसियों के घर कूद कर परिवार वालों ने अपनी जान बचाई। सूचना पाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग लगने से घर में रखा लाखों रुपए का सामान जल गया

पटेल नगर की गली नंबर 3 में मनोहर लाल का मकान है। 2 साल पहले उनका निधन हो चुका है फिलहाल मकान में उनकी पत्नी व बेटा और उनकी बहन का परिवार रहता है। वीरवार सुबह करीब 6:00 बजे उनकी बहन का बेटा पंकज सैर करने के लिए उठा। जब वह छत से नीचे आया तो नीचे के कमरों से धुआं निकल रहा था। वह बड़ी मुश्किल से सीडीयो से उतर कर नीचे आया। ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में भाई चिराग सो रहा था।पंकज बड़ी मुश्किल से अंदर कमरे में घुसा और चिराग को बाहर लेकर आया।


उसके बाद पंकज ने पहली मंजिल पर सो रहे घर के बाकी सदस्यों को आवाज लगाकर जगाया। घर के अंदर आग एवं धुंआ बहुत ज्यादा फैल जाने की वजह से पहली मंजिल पर मौजूद परिवार के बाकी सदस्यो को घर की बालकनी से पड़ोसियों के घर में कूदा कर बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया। करीब 30 मिनट में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। चिराग ने बताया आग लगने की वजह से काफी मात्रा में नुकसान हुआ है इस घटना में घर का काफी सामान जल गया, जिसमें दो एसी, दो एलईडी, एक वाशिंग मशीन, एक फ्रिज, बेड शाहिद अन्य फर्नीचर शामिल है।

