अर्बन स्टेट मार्केट में पैदल चलते हुए खींचा पर्स!

लोगों की सूझबूझ से जल्द पकड़ा गया चोर!

हिसार,पीएनबी में कार्यरत मैनेजर कुसुम का बुधवार शाम भरे बाजार चोर पर्स छीन कर भागा.कुसुम ने बताया कि हिसार अर्बन स्टेट मैं सैनी स्वीट्स के पास शॉपिंग करने गई थी वह PNB बैंक में कार्यरत है सेक्टर 14 पार्ट 2 निवासी है बुधवार शाम बीच बाजार एक झपट मार मेरा पर्स खींच भाग गया शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और IRV की सहायता से चोर को समय रहते पकड़ लिया.

पुलिस को दी शिकायत में कुसुम पीएनबी बैंक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को वह तकरीबन सात बजे अर्बन स्टेट में शॉपिंग के लिए गई थी. इस दौरान गाड़ी मैंने सैनी स्वीट्स के सामने खड़ी की और आगे पैदल ही चलने लगी तभी एक लड़का पीछे से भागता आया और मेरा पर्स छीन कर ले गया. जिसमें मेरा आधार कार्ड व लगभग ₹2300 थे. तभी मैंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया चोर चोर जिसे सुनकर लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने तुरंत डायल 112 नंबर पर फोन कर आरोपी को पकड़वा दिया.पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जिस दौरान उसने बताया कि वह 12 क्वाटर रोड का रहने वाला है और उसका नाम अजय उर्फ़ बच्ची है