हम रेस्टोरेंट ही बंद कर देंगे और हिसार छोड़कर चले जाएंगे!
हिसार रहने लायक नहीं रहा दिनों दिन गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है!
हिसार,झूठी सब्जी गर्म करने से मना करने पर रामपुरा मोहल्ला वासी कमल पाल के रेस्टोरेंट पर बड़े भाई एवं कमल पाल के साथ-7-8 लोगों ने मारपीट की, रामपुरा मोहल्ला वासी कमल पाल ने बताया चिकन खाने के लिए चम्मच एवं झूठी सब्जी गर्म करने से मना करने को लेकर झगड़ा हुआ,हमलावरों ने हम दोनों भाइयों को सड़क के बीच में पीटा,कमल पाल ने बताया कि उसका रेस्टोरेंट है रात करीब 9:30 बजे अपनी दुकान पर बैठा था.


तब एक व्यक्ति शराब के नशे में आया वह कहीं और से लाया चिकन गर्म करके देने के लिए कहने लगा हमने उसे समझाया कि भाई यह झूठी चिकन है हम इसे अपनी गैस पर गर्म नहीं कर सकते.उसके बार-बार कहने पर हमने चिकन गर्म कर दिया पर उसके बाद व बोला दो चम्मच भी लाकर दो और धमकाने लगा और अपशब्द बोलने लगा. इतने में उसने फोन करके कुछ अन्य लोगों को भी वहां पर बुला लिया बड़े भाई ने बीच बचाव करके उन लोगों को समझने की कोशिश की पर उन्होंने ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मारपीट की, शोर शराबा सुन आसपास के लोग आए तो आरोपी धमकी देकर फरार हो गए घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
देखे घटना का पूरा वीडियो👇
https://www.facebook.com/share/r/PZd3eM3yeKEnca3e/?mibextid=oFDknk

कमल पाल वह उसका परिवार बहुत डरा हुआ है
इस हमले से शुब्ध रेस्टोरेंट स्वामी कमल पाल वह उसका परिवार बहुत डरा हुआ है.जिस तरह से आरोपी धमकी देकर गए हैं भावुक हुए कमल पाल ने कहा कि हम रेस्टोरेंट ही बंद कर देंगे और हिसार छोड़कर चले जाएंगे अब हिसार रहने लायक नहीं रहा.हमें यहां नहीं रहना मेरे बड़े भाई का क्या कसूर था.उसे क्यों मारा दिनों दिन हिसार में गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है

रामपुरा मोहल्ला,रेड स्क्वेयर मार्केट और आसपास हुड़दंगियों का बड़ा जमावड़ा
खास तौर पर रामपुरा मोहल्ला और रेड स्क्वेयर मार्केट में बाहर से आए लड़कों एवं आपराधिक तत्वों का बड़ा जमावड़ा हो रहा है.हिसार के बाहर से आसपास गांव एवं दूर दराज शहरों से पढ़ने का नाम लेकर हिसार में रह रहे बेलगाम युवको पर अब लगाम कसना बहुत जरूरी हो गया है.यह लोग गलियों एवं सड़कों पर तेज रफ्तार बुलेट बाइक पर चार लोग सवार हुए हुड़दंग करते अमूमन दिख जाएंगे और मना करने पर उसी वक्त झगड़ा करने पर आतुर रहते हैं इसी तरह गाड़ियों में हुक्का लिए तेज आवाज में गाने चला राह चलते को छेड़ते और झगड़ा करते आपको दिख जाएंगे यह लोग अपने घर और मां-बाप से दूर हिसार में बेखौफ गुंडागर्दी फैला रहे हैं रामपुरा रेस्टोरेंट मालिक के साथ हुई घटना में भी इस तरह के लोगों का ही हाथ लगता है

