आग लगने के वक़्त घर पर कोई नहीं था!
दमकल विभाग ने दरवाजा तोड़कर भुजाई आग!
घर का सारा सामान जल कर राख हुआ!
हिसार के सेक्टर 33 मैं बने फ्लैट्स के चौथे फ्लोर पर आग लग गई, यह फ्लैट निजी अस्पताल संचालीका विभा बंसल का है,वह बरवाला में अस्पताल चलाती हैं.आग लगने के वक्त कोई भी घर पर नहीं था जिस वजह से दमकल की टीम को दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाना पड़ा.दमकल की टीम को करीब 3 घंटे आग बुझाने में लग गए.जिस दौरान घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.

दमकल विभाग के तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची मगर ऊंचाई अधिक होने की चलते आग पर जल्द काबू नहीं पाया जा सका. घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था पड़ोसियों ने दमकल विभाग को सूचित किया.मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार घर में बने मंदिर में जलती जोत की वजह से आग लगी आग की वजह से पहले मंदिर का दरवाजा जला, फिर आग सारे घर में फैल गई!


