आचार संहिता लगने के साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन हरकत में!
लाइसेंसी हथियार जमा करवाकर रसीद प्राप्त करें!
जमानत पर आये अपराधियों का बन रहा है रिकॉर्ड!
निर्देश जारी!
हिसार, लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है.जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया और एसपी मोहित हांडा ने थाना और चौकी प्रभारियों को सभी लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।तय सीमा में हथियार जमा न करवाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लाइसेंसी हथियार गनहाउस और पुलिस थानों में जमा करवा सकते हैं !
सबसे पहले असलहा धारकों को अपने हथियार जमा करवाने के लिए कहा गया है। असलहा धारक संबंधित पुलिस थाने और गनहाउस में अपने हथियार जमा करवा सकते हैं। हथियार जमा करवाते समय असलहा धारक को रसीद दी जाती है। चुनाव खत्म होने के बाद रसीद दिखाकर वे अपना लाइसेंसी असलहा वापस ले सकते हैं।तय सीमा में हथियार जमा न करवाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हार्डकोर वह जमानत पर आए अपराधियों का बन रहा रिकॉर्ड
पुलिस प्रशासन ने जेल से जमानत पर गए हार्डकोर अपराधियों का रिकॉर्ड जुटाना भी शुरू कर दिया है। चुनाव के दौरान ऐसे अपराधी किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से ऐसे हार्डकोर अपराधियों का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है जो जेल से जमानत पर बाहर हैं। अन्य अपराधियों की सूची भी तैयार की जा रही है तो संगीन वारदात में शामिल रहे हैं। एसपी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।

