ट्रेन की चपेट में आने से युवती का मुंह कुचला गया है
मृतक युवती के शरीर पर काले रंग का पजामा और नीला कुर्ता है
हिसार के सूर्य नगर रेलवे फाटक के पास 25 वर्षीय युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने पर जीआरपी थाना से ASI मीणा और हेड कांस्टेबल सुनीता मौके पर पहुंच शव को अस्पताल भिजवाया.मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

ASI मीणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की रात 8:00 एक युवती जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष की है. ट्रेन की चपेट में आ गई उस दौरान युवती का मुंह भी कुचला गया है.जिस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. मृतक युवती के शरीर पर काले रंग का पजामा है और नीले प्रिंट दार कुर्ता है.शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है.कि यह सुसाइड है या ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत हुई है


