50 हजार से ऊपर धनराशि साथ ले जाने पर संबंधित व्यक्ति को साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा!

सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर!

शराब की हर एक बोतल का रिकॉर्ड रखा जाएगा!

स्थानीय लघु सचिवालय के पास मतदान जागरुकता के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा!

एक ही प्रत्याशी को 70 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हों या हिंसा हुई ऐसे बूथ को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है!

हिसार,लोकसभा चुनाव के शंख नाद के बाद पुलिस व जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि जिले में बुधवार से अंतर जिला स्तर पर 21 नाके लगाए जाएंगे, सभी जगह पुलिस अधिकारी तैनात होंगे। जिले की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रखी जाए ताकि अवैध शराब, हथियार और धन आदि का प्रवेश न हो सके। वहीं, 50 हजार से ऊपर धनराशि साथ ले जाने पर संबंधित व्यक्ति को साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा। ऐसा न करने पर नकदी को जब्त किया जा सकता हैै।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ ब्यान डाले तो होगी कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने कहा कि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर धर्म, जाति पर आधारित हेट स्पीच या समाज में दुर्भावना पैदा करने वाली कोई भी पोस्ट डालता है, तो उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने के लिए एक टीम का गठन किया गया है।टोल फ्री नंबर 1950 पर चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए आपत्ति दर्ज करवा सकता है।

शराब की डिस्टलरी की वीडियोग्राफी होगी, वहां निकलने वाली शराब की हर एक बोतल का रिकॉर्ड रखा जाएगा।सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में राजनीतिक रैलियों व प्रचार सामग्री चस्पा करने के लिए स्थलों को निर्धारण कर सूची भिजवाना सुनिश्चित करें। जिले में 103 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। हर एक सेक्टर ऑफिसर के क्षेत्र में 10 से 12 बूथ होंगे। सेक्टर ऑफिसर अपने एरिया का पूरा प्लान तैयार करेगा। जिले के सभी राशन डिपो, बसों, अस्पतालों पर मतदाता जागरुकता पोस्टर, बैनर लगाए जाएंगे। स्थानीय लघु सचिवालय के पास मतदान जागरुकता के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा।

आपराधिक रिकॉर्ड वालों पर निगरानी : एसपी
आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों की पहचान कर निगरानी रखें। बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोड़े। सभी लाइसेंस धारकों को अपने हथियार जमा कराने होंगे। इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

एक प्रत्याशी को 70% से अधिक वोट मिलने वाले बूथ को क्रिटिकल बूथ में रखा गया
जिले में 4 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। जिले में संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथ अब नहीं बनाए जाएंगे। जिन बूथ पर एक ही प्रत्याशी को 70 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हों या हिंसा हुई ऐसे बूथ को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है।