हिसार के मेहता नगर में मोबाइल टावर को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया, मोहल्ला वासियों ने बताया कि टावर के काम को लेकर गली को बंद कर दिया गया है. गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है गड्ढे में पानी का पाइप था वह भी टूट गया है.हम नहीं चाहते कि यहां पर टावर लगे टावर लगवाने वालों ने पानी की लाइन को तोड़ दिया हमारी सुनवाई नहीं हुई तो मेहता नगर एवं आसपास के लोग मंगलवार दोपहर 12:00 बजे प्रदर्शन कर विरोध करेंगे.

मेहता नगर के लोगों ने कहा कि प्रशासन को इस तरह टावर लगाने की अनुमति देने से पहले स्थानीय लोगों से बातचीत करनी चाहिए लोगों ने कहा कि विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता मौके पर आए और हमारी बात को सुने अगर वह हमारी समस्या सुनने नहीं आते हैं तो 6 महीने बाद जब वह वोट मांगने आएंगे तो हम भी नहीं सुनेंगे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूर्व मेयर गौतम सरदाना को हमारा हाल जानने हमारे बीच आना चाहिए हमें पानी तक नहीं मिल रहा घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे बच्चों को स्कूल आने जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है पानी की पाइपलाइन टूटने की वजह से सारी गली में कीचड़ पसरा हुआ है!