मेडिकल उपकरणों दवाइयां को लेकर किसी भी तरह वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाया आरोपी डॉक्टर !

13 प्रकार के मेडिकल उपकरणों एवं दवाइयां जब्त!

हिसार, (Hisar News) CM फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गंगवा में संचालित श्री नाथ हॉस्पिटल एंड केयर सेंटर पर छापा मार कर अवैध रूप से इस्तेमाल किए जा रहे 13 प्रकार के मेडिकल उपकरणों एवं दवाइयां को जब्त किया. हॉस्पिटल स्वामी सुरेंद्र ओल्ड ऋषि नगर हिसार का रहने वाला है वह अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिस कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने का दोषी पाया गया.

जब अस्पताल पर छापा मारा गया उस वक्त एक महिला अस्पताल में दाखिल की हुई थी.मेडिकल उपकरणों दवाइयां को लेकर किसी भी तरह का दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाया आरोपी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रवीण छिम्पा की शिकायत पर आईएमसी एक्ट ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है चिकित्सा में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों के अलावा कई तरह की दवाइयां भी मिली मेडिकल उपकरणों को लेकर तथा दवाइयां रखना बारे सेल परचेस को लेकर मुख्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया आरोपी, चिकित्सा डिग्री सेंटर पर उपचार संबंधी दस्तावेज व 13 तरह के मेडिकल उपकरणों सहित दवाइयां जब्त कर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है सीलिंग की कार्रवाई के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार मौके पर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे. विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है