बगैर हेलमेट के थे दोनों विद्यार्थी!

मरने वालो में एक HAU और एक LPU का छात्र!

हिसार में कैंप चौक के पास तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई। बाइक पर सवार दोनों छात्रों की मौत हो गई। मरने वालों में एक छात्र समीर सहारन सिरसा जिले के खेड़ा गांव का रहने वाला था और HAU से एमबीए कर रहा था.और दूसरा छात्र कौशल दीप राजस्थान के भरोड गांव का निवासी था वह पंजाब के जालंधर स्थित एलपीयू से बीएससी एग्रीकल्चर कर रहा था।

जानकारी के अनुसार कल रात को कौशल समीर से मिलने के लिए कुछ अन्य साथियों के साथ हॉस्टल आया था। रात को खाना खाने के बाद दोनों बुलेट बाइक पर सवार होकर हॉस्टल से बाहर निकले थे। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण कैंप चौक के पास ट्रांसफार्मर के पोल से जा टकराई। दोनों विद्यार्थियों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। सूचना पाकर HAU का टीचिंग स्टाफ एवं विद्यार्थी नागरिक अस्पताल पहुंचे.