साइंस का पेपर अच्छा न होने की वजह से परेशान छात्र में कमरे में फंदा लगा कर दी जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिसार के आदमपुर में प्राइवेट स्कूल के छात्र जिसका नाम प्रबल था.साइंस का पेपर अच्छा न होने की वजह से मानसिक परेशानी में था 12 वर्षीय छात्र जो की आदमपुर के प्राइवेट स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता था कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.आदमपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव को परिजनों को सौंप दिया

जानकारी के अनुसार ठसका गांव निवासी धर्मपाल की शादी सदलपुर की सुमन बाला के साथ हुई थी उनके दो बेटे हैं धर्मपाल शिक्षा विभाग में कार्यरत है प्रबल की माता सुमन का कोई भाई नहीं है इसलिए वह अपनी मां की देखभाल के लिए उसके साथ ही रह रही है 12 साल का प्रबल भी उनके साथ ही रहता था

पुलिस के अनुसार प्रबल के बीते दिन ही समाप्त हुए वार्षिक एग्जाम में अंतिम पेपर साइंस का था परिजनों ने बताया कि पेपर अच्छा नहीं हुआ था.इसके चलते हुए परेशान हो गया वह छत पर बने कमरे में गया और खुद को बंद कर लिया जब तक काफी देर तक नीचे नहीं आया तो उसकी मां और नानी उसे मनाने छत पर गए. जब नानी और मां ने दरवाजा खोल कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई प्रबल फंदे पर लटका हुआ था