अब तक छह टीमों के हाथ ही लगी हैं आईपीएल की ट्रॉफी!
आईपीएल के 17वें संस्करण में चार नए कप्तान!
दुनिया भर में क्रिकेट के दीवानों के लिए क्रिकेट के सीजन का आगाज आज हो रहा है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण का धमाल सिर चढ़कर बोलने को तैयार है। दस टीमों के 10 कप्तान लीग का खिताब जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे। अब तक आईपीएल का खिताब मौजूदा 10 में से छह टीमों ने ही जीता है।

देखना यह होगा कि इस बार अब तक खिताब से दूर दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स की किस्मत खुलेगी या फिर ट्रॉफी पुराने विजेताओं में से किसी एक के हिस्से आएगी।IPL 2024 के ओपनिंग मुकाबले में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना-सामना होगा। चेन्नई के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रात 8 बजे से मैच की शुरुआत होगी, जिसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा पर भी होगा।


नए कप्तानों के हाथ में टीम की कमान
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है। उनकी जगह हार्दिक को टीम से जोड़कर कप्तानी सौंपी गई है। सीजन की शुरुआत से एक दिन पहले ही धोनी ने सीएसके की कप्तानी खुद छोड़ दी। इस तरह आईपीएल 2024 में चार टीमों की कमान नए हाथों में होगी। चेन्नई की अगुआई ऋतुराज गायकवाड, मुंबई की हार्दिक, गुजरात टाइटंस की शुभमन गिल और हैदराबाद की पैट कमिंस करेंगे।

चुनाव और क्रिकेट साथ-साथ
आईपीएल शुरू होने के बाद से तीसरी बार ऐसा होगा कि इसे आम चुनाव के साथ आयोजित किया जाएगा। पिछले आम चुनाव 2019 के दौरान भी पूराटूर्नामेंट भारत में ही हुआ था। इस बार का सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। फाइनल 26 मई को अनुमानित है। इस तरह यह सबसे लंबा सीजन (66 दिन) बन जाएगा।

