आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम रहें मनीष सिसोदिया व स्वास्थ्य मंत्री रहें सत्येंद्र जैन पहले से ही जेल में है!

पिछले 11 सालों में आम आदमी पार्टी के 17 नेता जेल जा चुके हैं!

जानकारी के अनुसार 2014 से अब तक ED के 95% कैस विपक्षी नेताओं के खिलाफ रही!

दिल्ली की सियासत में बड़ा उफान गुरुवार रात को देखने को मिला। भाजपा आम आदमी पार्टी पर पूरी तरह से हमलावर रही।शाम ढलते तक हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है। फ्लैग रोड स्थित मुख्यमंत्री निवास पर ED प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शराब नीति मामले में पूछताछ शुरू कर दी। रात होते होते उनकी गिरफ्तारी हो गई है। ED के 10 अफसरो की टीम ने केजरीवाल से 2 घंटे पूछताछ के बाद रात करीब 9:00 गिरफ्तार किया पूछताछ के दौरान केजरीवाल के और परिजनों के फोन जब्त किए गए शराब घोटाले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को 9 समन जारी कर चुकी है ED पर वह पेश नहीं हुए थे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप

केजरीवाल पर आरोप है के दक्षिण भारत के शराब कारोबारीयो को फायदा पहुंचाने के लिए 136 करोड रुपए की लाइसेंस फीस माफ की गई, इसकी एवज में 100 करोड रुपए रिश्वत ली गई, इस मामले में अब तक 6 चार्ज शीट दाखिल हो चुकी हैं इससे पहले 31 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं केजरीवाल की गिरफ्तारी 32वी हैं ED दावा किया है कि शराब नीति से 2,873 करोड रुपए का घाटा हुआ है

अब दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन?

दिल्ली सरकार के सामने नेतृत्व संकट का सवाल खड़ा हो गया। मुख्यमंत्री जेल जाते है तो दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा। इतना ही नहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन पर भी संशय उठने लगा। कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशियों की सूची भी आई लेकिन उसमें दिल्ली के तीन लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के नाम नहीं आए।

2023 दिसंबर में, आप ने एक हस्ताक्षर कैंपेन चलाया गया था। ”मैं भी केजरीवाल” जिसमें लोगों से पूछा गया कि क्या उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या गिरफ्तार होने पर जेल से सरकार चलानी चाहिए। अभियान के दौरान 90 प्रतिशत लोगों की राय थी कि केजरीवाल के पास ही दिल्ली का जनादेश है। चुने हुए मुख्यमंत्री है। वह जेल में रहे है या कही थी, मुख्यमंत्री वहीं रहेंगे। 

राहुल गांधी का तंजइंडिया मुंह तोड़ जवाब देगा “डरा हुआ तानाशाह मरा हुआ लोकतंत्र चाहता है”अकाउंट फ्रीज करना “आसुरी शक्ति” के लिए कम था तो मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने लगे इंडिया मुंह तोड़ जवाब देगा !