हिसार शहर में 25,000 अवैध कनेक्शन लीकेज की समस्या को बढ़ा रहे !
दूषित जल पीने को मजबूर लोग !
हिसार,गर्मियों के सीजन की शुरुआत होने के साथ-साथ पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है जांच में पता चला है कि शहर में 25 हजार अवैध पानी के कनेक्शन हैं जो लाेगों के घरों में दूषित जल पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के पास इन कनेक्शनों का कोई रिकॉर्ड तक नहीं है। लोगों ने मनमर्जी से इन कनेक्शन को जोड़ लिया है। क्योंकि यह सब कनेक्शन अवैध है इसलिए इनकी रखरखाव और समय पर जांच भी नहीं होती जैसे-जैसे यह पाइपलाइन पुरानी होती हैं लीकेज की समस्या शुरू हो जाती है जिस वजह से अन्य जो कनेक्शन वैध है उन्हें भी दूषित जल की सप्लाई होती है

ऐसे कनेक्शन लीकेज का सबसे बड़ा कारण बनते हैं। इन नलों के जरिए सीवर युक्त गंदा पानी भी घरों तक पहुंच रहा है। दूषित पेयजल के चलते लोगों की सेहत भी बिगड़ रही है। गांवाें में बोरवेल के माध्यम से भूमिगत जल की सप्लाई की जाती है।शहर में करीब 85 हजार पेयजल कनेक्शन का अनुमान हैं। इनमें करीब 25 हजार से अधिक कनेक्शन अवैध श्रेणी में आते हैं। यह कनेक्शन लोगों ने सीवर लाइन के बेहद नजदीक या फिर सीवर मैनहोल एवं हौद क्रॉस कर लिए गए हैं। लंबे समय तक इनकी पाइप लाइन को नहीं बदला जाता। इनके पुराने होने के साथ ही इनमें लीकेज की समस्या रहती है।

जनस्वास्थ्य विभाग के सलाहकार विनोद कुमार ने बताया लाेगों को समय समय पर जागरूक किया जाता है। इसमें पानी के सैंपल भरने का तरीका भी सिखाया जाता है। स्कूली बच्चों को जल सरंक्षण के लिए प्रेरित किया जाता है।
