मृतक युवक का चल रहा था प्रेम प्रसंग!

शनिवार सुबह पेड़ से लटका मिला शव!

मृतक 10 दिन से छुप कर रह रहा था!

हिसार,शनिवार सुबह 19 वर्षीय सचिन निवासी हांसी के गांव भाटला का शव प्लॉट के पेड़ पर लड़का हुआ मिला, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक के परिजनों ने गांव की ही युवती के परिजनों पर हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया. सुबह गांव के कुछ लोग सैर करने को प्लॉट की तरफ गए,तब उन्होंने पेड़ पर शव को लटके हुए देखा.गांव वालों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी.

सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक सचिन के परिजनों ने बताया कि 15 दिन पहले उनका एक चिट्ठी को लेकर गांव में ही विवाद चल रहा था.मृतक सचिन का गांव की ही लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा थाl जिस पर मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ मामले को सुलझाने के लिए लड़की के परिजनों के पास गए थे.तब लड़की के परिजनों ने मौके पर भी धमकी दी थी.परिजनों ने बताया कि सचिन डर के मारे पिछले 10 दिनों से छुप कर रह रहा था और शुक्रवार को घर से अचानक लापता हो गया.

मृतक के ताऊ ने आरोप लगाया कि भतीजे की हत्या करके उसके शव को पेड़ पर लटकाया गया हैं. मृतक सचिन के पिता कबाड़ का काम करते हैं और वह मंदबुद्धि है.मृतक सचिन का एक छोटा भाई और बहन है!