रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा से प्रत्याशी बनाया गया !
नवीन जिंदल और रणजीत चौटाला को भाजपा ज्वाइन करते ही टिकट मिल गया
मैं पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस के साथ रहा, मैं वहां पार्टी में सक्रिय नहीं था, मैं कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ… मेरे इस्तीफे से कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा- नवीन जिंदल

होली के रंगों के बीच चुनावी बम पटाखे भी खूब बज रहे हैं लोकसभा चुनाव से पहले फिर से एक रविवार हरियाणा में सियासी उठापटक लेकर आया। हरियाणा में पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस का साथ दे रहे नेता नवीन जिंदल भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। इसके साथ ही रणजीत चौटाला भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। रणजीत चौटाला फिलहाल निर्दलीय विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री है।दोनों नेताओं को भाजपा ने पार्टी ज्वाइन करते ही लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतार दिया है। रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से मैदान में उतारा गया है।

क्या बोले नवीन जिंदल !
आज होली के शुभ अवसर पर मेरा लक्ष्य देश में और अधिक खुशियां लाना है। पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करूंगा।भाजपा में शामिल होने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि आज मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन है। मुझे गर्व है कि मैं आज भाजपा में शामिल हुआ और मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा कर सकूंगा। पीएम मोदी के ‘विकित भारत’ सपने में योगदान करने के लिए मैं भी कंधे से कंधा मिलाकर योगदान देना चाहता हूं। भाजपा ने मुझे इस लायक समझा, इसके लिए मैं उनके आलाकमान का आभारी हूं।

उन्होंने कहा कि मैं पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस के साथ हूं। मैं पार्टी में सक्रिय नहीं था, मैं पिछले 10 वर्षों में उनके किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ हूं और मैं पिछले कुछ समय से किसी भी राजनीतिक दल से पूरी तरह से अलग हो गया हूं। मेरा ध्यान केवल अपने काम, सामाजिक कार्य और विश्वविद्यालय पर था। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मेरे इस्तीफे से कांग्रेस पर कोई फर्क पड़ेगा। मेरा वहां न तो कोई प्रभार था और न ही मैं कभी वहां का पदाधिकारी था।

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा से लोकसभा सीटों पर बचे हुए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से, रणजीत चौटाला को हिसार, अरविंद शर्मा को रोहतक से और मोहनलाल को सोनीपत लोकसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। नवीन जिंदल और रणजीत चौटाला को भाजपा ज्वाइन करते ही टिकट मिल गया है। इससे पहले छह लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी। इनमें करनाल से पूर्व सीएम मनोहर लाल, अंबाला से बंतो कटारिया, गुरुग्राम से राव इंद्रजीत, भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मबीर सिंह, सिरसा से अशोक तंवर, फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया था।

