घटना सीसीटीवी मे कैद !
स्कूटी सवार युवक को आई है गंभीर चोटे !
हिसार के सेक्टर 14 में स्कूटी को टक्कर मारकर कार सवार फरार हो गया,हिसार के सेक्टर 14 में हिट एंड रन का मामला सामने आया है जिसमे इनकम टैक्स ऑफिस के पास कार सवार स्कूटी पर सवार महिला और एक युवक को टक्कर मारता है और उसके बाद साइड से गाड़ी निकाल तेजी से भगा ले जाता है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है


नहीं अनाज मंडी पुलिस चौकी ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार स्कूटी सवारों को गंभीर चोटे आई हैं और युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि महिला को मामूली चोटे आई है पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से और सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच कर रही है.

देखे पूरी घटना 👇
https://www.facebook.com/share/r/cqAe2ThAvneHff6v/?mibextid=oFDknk
गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का संदेश👇
https://www.facebook.com/share/r/AESed2oGxr8n38pF/?mibextid=oFDknk
