भीड़ की वजह से बस की खिड़की में खड़ा था मृतक अमित!

बस ट्रैक्टर ट्राली से आगे निकालते वक्त साइड से टकराई, लापरवाही का लगाया आरोप !

हिसार। हरियाणा रोडवेज की बस से गिरकर 25 वर्षीय आईटीआई के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. न्योली कलां के पास रोडवेज बस से गिरने के कारण बहुतकनीकी संस्थान के छात्र की मौत हो गई। न्योली कलां गांव के सुमित कुमार ने बताया कि वह और मृतक अमित शनिवार सुबह 9:50 पर हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर हिसार के लिए चले थे. बस में भीड़ के चलते अमित बस की पिछली खिडक़ी में खड़ा था।

चालक रोडवेज बस को बहुत तेजी व लापरवाही से चला रहा था। बस जब हिसार शहर में हाईवे रोड पुल के नजदीक पहुंची तो बस के आगे तूड़ी भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही था। चालक अपनी बस को तेजी से चलाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से आगे निकालने लगा। जिसमें बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से साइड से टकरा गई। जिस कारण अमित बस से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

अमित के सर,गर्दन छाती और कमर पर गंभीर चोटे आई,मैंने अमित को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार अमित सिरसा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ रहा था और होली की छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था!