चालक ने स्टेरिंग पर से नियंत्रण खोया !
एक ने मौके पर और 2 लोगो ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा !
रविवार को हरियाणा के हिसार में एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई यह दुर्घटना मुंढाल क्षेत्र में हुई चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार अचानक खाई में गिर गई,इस सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों दोस्त एक कार में सवार होकर बनी महाराजपुर से हांसी की तरफ जा रहे थे। Hisar News जिस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद तीनों को एंबुलेंस की सहायता से नागरिक अस्पताल में ले जाया जा रहा था.संदीप की मौत दुर्घटना के वक्त ही हो गई थी अनिल ने अस्पताल जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया तीसरे व्यक्ति तेसी को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां से डॉक्टर ने उसे हिसार के लिए रेफर कर दिया हिसार ले जाते वक्त उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया.मृतकों की पहचान हिसार निवासी संदीप और अनिल और पलवल निवासी तेसी के रूप में हुई

घटना की सूचना मिलते ही परिजन नागरिक अस्पताल में पहुंच गए। जहां पर परिवार में मातम छा गया। मृतको के शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

