हाईवे पर सफर महंगा होने वाला है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 31 मार्च से टोल टैक्स की दरें बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, हाईवे पर सुरक्षा के उपायों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं की गई है।एक अप्रैल से वाहन लेकर टोल से गुजरने पर चालकों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। टोल टैक्स रेट में 5 से 20 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद से बढ़े हुए टोल टैक्स रेट लागू हो जाएंगे।

डिवाइडरो के अवैध कट व डिवाइडरों की ऊंचाई न बढ़ाने की वजह से दुर्घटना का खतरा बड़ा!
जगह-जगह अवैध कट होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसके अलावा समय-समय पर होने वाली सड़कों की मरम्मत की वजह से सड़के ऊंची होती जा रही हैं, जबकि डिवाइडर की ऊंचाई नहीं बढ़ रही है। इससे हाईवे पर कई स्थानों पर डिवाइडर ज्यादा ऊंचे नहीं रह गए हैं, जिन पर चढ़कर वाहन आसानी से आर-पार हो जाते हैं और ये सड़क पर सरपट दौड़ती गाड़ियों के लिए खतरा बन जाते हैं।
Hisar Times Jobs Classified नीचे देखे 👇

जनता है नाराज !
जनता टोल टैक्स बढ़ने से नाराज है। लोगों का कहना है कि जब सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं तो टोल टैक्स क्यों बढ़ाया जा रहा है?
हिसार में क्या रहेंगे टोल के रेट !
हिसार में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के 5 टोल टैक्स हैं, जिनमें रामायण, लाधड़ी, बाडो पट्टी, चौधरीवास व बास टोल टैक्स शामिल है। एनएचएआई के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन किया जाता है, जिसके आधार पर हर साल टोल के रेट की समीक्षा होती है। एक अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं।

मासिक पास अब 340 रुपए में बनेगा
20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव, कॉलोनी व सेक्टर को पास जारी किए जाते हैं। अभी तक इसके लिए 330 रुपये देकर एक माह का पास जारी किया जाता था। मगर, अब इसके लिए 340 रुपये चुकाने होंगे।
इसके लिए संबंधित टोल के मैनेजर से संपर्क किया जा सकता है। यह सुविधा सिर्फ गैर व्यावसायिक वाहनों के लिए उपलब्ध है। आधार कार्ड व वाहन की आरसी की जांच के बाद यह मासिक पास जारी किया जाता है।

लांधड़ी टोल
कार-90-95
हल्के व्यावसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-320-
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-340-350
रामायण टोल टोल
कार-90-95
हल्के व्यावसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-315
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-335-345
बाडो पट्टी टोल
कार-120-120
हल्के व्यावसायिक वाहन-190-195
ट्रक व बस-400-410
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-440-450
चौधरीवास टोल
कार-70-70
हल्के व्यावसायिक वाहन-110-115
ट्रक व बस-235-240
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-255-260




