कार के एयरबैग खुलने से एक व्यक्ति की जान बची मौके से फरार!

तेज रफ्तार की वजह से कार अनियंत्रित हुई नशे में धुत था कार चालक!

बाइक सवार दंपति में पति की मौत,पत्नी की हालत नाजुक!

कार 10,12 पलटे खा 50 मीटर दूर फुटपाथ पर पलटी !

हिसार, राजगढ़ रोड पर कोर्ट के समीप पेट्रोल पंप के सामने वीरवार देर रात करीब 11:00 बजे लाल रंग की तेज रफ्तार अनियंत्रित कार बाइक सवार दंपति के ऊपर चड़ी कार दंपति को रौंद कर पलट गई.बाइक सवार पति को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया वहां पति की मौत हो गई और पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है

घटना के दौरान कार सवार एक व्यक्ति मौके से भाग निकला जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में लिया. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कर HAU गेट नंबर 4 से आजाद नगर की तरफ जा रही थी. जबकि बाइक सवार फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी सुरेश और सुनीता आजाद नगर की तरफ से लौट रहे थे.

पेट्रोल पंप के सामने कट के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गलत दिशा में कोर्ट की तरफ बाइक सवार दंपति को रौंदकर फुटपाथ पर पलटी खा गई. इस दौरान एयरबैग खुलने से कार सवार एक व्यक्ति मौके से भाग निकला दूसरा अस्पताल में दाखिल है.आसपास मौजूद लोगो ने और पंप कर्मियों ने दंपति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया वहां सुरेश को मृत्यु घोषित कर दिया क्या सुनीता की हालत नाजुक बनी हुई है