पेट्रोल पंप संचालकों ने प्रदेश में 30 मार्च से 1 अप्रैल की सुबह तक सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया था. हरियाणा के साथ ही पंजाब भी इस बंद में हिस्सा लेने वाला था. लेकिन शुक्रवार को हुई एसोसिएशन की बैठक के बाद हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया गया. एसोसिएशन ने सरकार को 15 अगस्त तक का समय दिया है.

हरियाणा में 30 और 31 मार्च को प्राइवेट पेट्रोल पंप बंद रखने के फैसले को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन हरियाणा ने फिलहाल स्थगित कर दिया है.एसोसिएशन ने डीलरों का कमीशन न बढ़ाने पर 2 दिन पंप बंद रखने की काल की थी पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान संजीव चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को पानीपत के सेक्टर 25 में संगठन की मीटिंग हुई इसमें पंजाब की असोसिएशन भी शामिल हुई. मीटिंग दोनों प्रदेशों के हितों के लिए बुलाई गई थी. हमने 30,31 मार्च को हड़ताल का आहवान किया था. उन्होंने माना कि आगामी सरकार के गठन तक अभी यह संभव नहीं है. सरकारी एजेंसियों ने 15 जून तक कमीशन बढ़ाने का टाइम मांगा है पेट्रोलियम एसोसिएशन ने 15 अगस्त तक का टाइम तेल मंत्रालय को दिया हैं इसके बाद भी अगर कमीशन नहीं बढ़ाया गया तो आगामी रणनीति बनाकर हड़ताल की जाएगी!