दो नकाबपोश लुटेरे हाथ में चाकू और पिस्तौल लिए केमिस्ट की दुकान पर गए जबकि तीसरा बाइक स्टार्ट किए कुछ दूरी पर खड़ा रहा !

लुटेरों की उम्र लगभग 23 – 24 साल के बीच !

हिसार के सेक्टर 9,11 में शुक्रवार की रात नकाबपोश दो बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक को गन पॉइंट पर लेकर ₹7000 की नकदी लूटी और फरार हो गए वारदात के दौरान दो बदमाश मेडिकल स्टोर पर आए जबकि तीसरा बाइक स्टार्ट कर कुछ दूरी पर खड़ा रहा. पीड़ित मनदीप ने ग्लोबल फार्मेसी के नाम से सेक्टर 9,11 में केमिस्ट की दुकान कर रखी है. वह जींद के कराल गांव का निवासी है मनदीप ने बताया कि वह हिसार में न्यू मॉडल टाउन में किराए पर रहता है और उसकी सेक्टर 9,11 में ग्लोबल फार्मेसी के नाम से केमिस्ट की दुकान है.

रात करीबन 9:45 बजे वह अपनी दुकान पर घर जाने की तैयारी कर रहा था. इतने में दो युवक जिनकी उम्र तकरीबन 23-24 साल की होगी दुकान पर आए. एक के हाथ में चाकू था और एक के पास पिस्तौल थी.दुकान पर आते ही उन्होंने मुझे गन पॉइंट पर ले लिया और दुकान के लड़के को धक्का मारा और गल्ले से ₹7000 निकाल लिए, उनका तीसरा साथी मोटरसाइकिल स्टार्ट किए कुछ दूरी पर खड़ा था वह दोनों भाग कर बाइक पर बैठे और फरार हो गए.

बदमाशों ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था.घटना की सूचना पाकर अर्बन स्टेट थाना प्रभारी साधुराम और CIA की टीम मौके पर पहुंची.लूट की सारी वारदात नजदीक लगे होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है!