ट्रेन में अज्ञात व्यक्ति परिवार से घुल मिल गया जिद कर खिलाई थी आइसक्रीम !
दो अन्य अज्ञात व्यक्तियो ने बैठने के बहाने सामान को हमसे दूर गेट के पास रखवाया !
घर पहुंच कर देखा तो बैग कटा हुआ मिला गहने और नकदी गायब थे !
हिसार,तिरुपति हिसार एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे ट्रांसपोर्टर परिवार के साथ आपराधिक वारदात हुई.यात्रा के दौरान दो अज्ञात व्यक्तियो ने ट्रांसपोर्टर का बैग काटकर करीब 15.50 लाख रुपए की कीमत के सोने और चांदी के गहने और 50 हजार का कैश चुरा ले गए. इसकी जानकारी ट्रांसपोर्टर को घर पहुंचने पर उसे समय हुई जब उसने बैग कटा हुआ देखा.

महाराष्ट्र नागपुर,शिवरी नगर वासी हरदीप सिंह चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 27 मार्च को नागपुर से हिसार के लिए ट्रेन नंबर 09716 तिरुपति- हिसार एक्सप्रेस ट्रेन में अपनी पत्नी और तीन बच्चों सहित सवार हुआ था परिवार ट्रेन के कोच संख्या S5 सीट नंबर 41 42 44 45 पर सफर कर रहा था. ट्रैन जब 28 मार्च को सादुलपुर जंक्शन से चली तब एक आदमी जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास थी सीट पर नजदीक बैठ गया और बच्चों के साथ घुल मिलकर बातें करने लगा

इसी दौरान एक आइसक्रीम वाला जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष के आसपास ट्रैन में आया साथ बैठे अज्ञात व्यक्ति ने हमें आइसक्रीम खाने की जिद की हमने मना किया पर फिर भी उसने बार बार जिद की तब हमने आइसक्रीम ले ली और थोड़ी-थोड़ी आइसक्रीम खाकर फेंक दी.ट्रेन जब सिवानी स्टेशन से निकली कुछ देर बाद 2 अन्य व्यक्ति उम्र लग भग 50 वर्ष ट्रेन में चढ़े और हमारे पास आकर बैठने के लिए सीट की मांग करने लगे और बोले आप अपना सामान थोड़ा सा आगे कर लीजिए हम भी बैठ जाएंगे इस दौरान पहले से साथ बैठे अज्ञात व्यक्ति ने भी हमारा सामान आगे करने में हमारी मदद की और सामान गेट के पास रख दिया.

कुछ देर में ही दोनों व्यक्ति भी घुल मिलकर बातें करने लगे हिसार स्टेशन आने से पहले सभी व्यक्ति एक-एक करके S4 कोच की तरफ चले गए. हम हिसार स्टेशन पर उतर गए तब मेरे रिश्तेदार तस्वीर सिंह और मनदीप सिंह हमें लेने आए हुए थे.कार में सामान रखकर हम घर चले गए जब घर जाकर सामान सूटकेस खोला तो वह अंदर से कटा हुआ मिला.उसमें सोने चांदी के गहने व ₹50000 कैश थे जो कि गायब मिले हमने तत्काल हिसार रेलवे स्टेशन पर आकर जीआरपी थाने में शिकायत दी पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है

