2 किलोमीटर तक आसमान कला हुआ !

गद्दा फैक्ट्री में रखे कई सिलेंडर एक के बाद एक फटे !

फैक्ट्री में बंधी 8 गाय व भैंसों की जलने एवं दम घुटने से दर्दनाक मौत !

हरियाणा के भिवानी में भयंकर आग का मंजर आज रविवार को घटित हुआ.जब दोपहर तकरीबन 12:30 बजे एक गद्दा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. शुक्र रहा की रविवार होने की वजह से कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर नहीं थे जो लोग फैक्ट्री के बाहर तैनात थे उन्होंने दूर भाग कर अपनी जान बचाई, दोपहर करीब 12:30 बजे आग का मंजर यह था कि तकरीबन 2 किलोमीटर दूर तक आसमान में काला धुआं फैला हुआ था.

देखें घटना का पूरा वीडियो☝

आग के लपटे देख वहा भीड़ जमा हो गई.फायर ब्रिगेड और पुलिस को मौके पर बुलाया गया आग लगने के दौरान फैक्ट्री में कुछ गैस सिलेंडर रखे हुए थे जिनकी फटने की भी आवाजे आई.फैक्ट्री में आठ गाये भी रखी हुई थी जिनकी आग में जलने से और दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. यह गद्दा फैक्ट्री डीगावा निवासी नितेश गोयल की है.फैक्ट्री में हुई दुर्घटना से किसी भी कर्मचारी को नुकसान नहीं हुआ है गद्दा फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयानक थी कि 2 किलोमीटर तक उसकी धुआँ फैल गया गद्दा फैक्ट्री के साथ लगती अन्य सभी फैक्ट्रीयो मैं भी हड़कंप मच गया.

आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची पर आग इतनी ज्यादा भड़क चुकी थी कि फायर ब्रिगेड वालों को आसपास दादरी और रोहतक से भी फायर ब्रिगेड की अन्य गाड़ियों को बुलाना पड़ा 50 से ज्यादा बार पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया जा सका.