हिसार में दिनों दिन क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.मंगलवार शाम मिल गेट स्थित सचिन मेडिकल स्टोर पर बंदूक तान 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी और हवा में फायर कर दहशत फैला भाग गए!


प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गणेश मेडिकल हॉल जो की सचिन मेडिकल हॉल के नाम से मशहूर है के मालिक ने बताया कि शाम 7:30 के बाद मिल गेट के ही दो युवक जिन्हें वह पहचानते हैं.मेडिकल हॉल पर आए और मुझ पर बंदूक तान दी और बोले यह चिट्ठी पढ़ लेना और इस पर अमल करना वरना तीन दिन बाद इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना फिर उन्होंने मेरे सामने बंदूक में गोली डाली और कुछ दूर जाकर हवाई फायर किया.उन्होंने बताया कि पर चिट्ठी में जिन लोगों के नाम लिखे हैं वह उन्हें नहीं जानते उनकी किसी से रंजिश या झगड़ा भी नहीं है.

दहशतगर्दो के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस चौकी से कुछ दूर स्थित सचिन मेडिकल हॉल पर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.अभी शाम को ही डोगरान मोहल्ले में साइ बाबा मंदिर के पास 6-7 और हुड़दंगियों ने घर पर पथराव कर दहशत का माहौल बना दिया था यह दर्शाता है कि दहशतगर्दो और गुंडा तत्वों को पुलिस का खोफ बिल्कुल खत्म हो चुका है




