कुछ दिन पहले फॉयल पेपर में पैकिंग को लेकर पकोड़े की रेडी पर हुआ था झगड़ा !
घटना में महिला के सिर पर आए हैं टांके!
हिसार के डोगरान मोहल्ले में 6 से 7 युवकों ने घर के गेट व खिड़कियों पर ईटे,पत्थर बरसाए, जिससे घर की खिड़कियों का कांच टूट गया वह घर में मौजूद महिला को भी चोटे आई.


प्राप्त जानकारी के अनुसार डोगरान मोहल्ले में साइ बाबा मंदिर के सामने भूटानी पकोड़े वाले का घर है. उन्होंने बताया कि वह इंदिरा मार्केट में मोहन स्वीट्स के साथ पकोड़े की रेडी लगाते हैं कि कुछ दिन पहले उनका रेडी पर किसी से झगड़ा हो गया था. कुछ युवक रेडी पर पकौड़े लेने आए थे उन्होंने पकोड़े फॉयल पेपर में पैक करने को कहा जिस पर हमने उन्हें मना कर दिया कि हम कागज के लिफाफे में ही पकोड़े देते हैं. फॉयल पेपर हमारे पास नहीं है जिस पर वह हमसे झगड़ा करने लगे और डंडों से हम पर हमला किया बचाव में हमने भी डंडों से उन पर जवाबी हमला किया.


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया आज हमारा पुलिस चौकी में राजीनामा होना था. पर उन लोगों ने आज घर पर आकर ईट और पत्थर बरसाए मैं वहां अपनी रेडी पर था उन लोगों ने रेडी पर ना आकर घर पर पत्थर बरसाए घर में मौजूद मेरी मां के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और वह नागरिक अस्पताल में भर्ती है.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर पर हुए पथराव की फोटो निकाल आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है



