सुभाष पार्क RWA का आरोप युवक और युवती पिछले कई दिनों से कर रहे हैं पार्क में अश्लील हरकतें !
स्थानीय महिलाओं के अनुसार युवती को टोका तो बोली कि मेरी शर्ट में कीड़ी चली गई थी युवक उसे निकाल रहा था !
हिसार के जिंदल चौक के नजदीक लगते पार्क सुभाष पार्क में एक लड़के और लड़की को स्थानीय लोगों ने अश्लील हरकतें करते पकड़ा. इस दौरान युवक को लोगों ने थप्पड़ जड़ दिए जिस पर बात बढ़ गई और युवक ने फोन कर अपने साथियों को वहां बुला लिया. सुभाष पार्क वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि 10,12 युवक गाड़ियों में भरकर वहां पहुंचे और बोले किसने हमारे लड़के पर हाथ उठाया है. उन्होंने वहां गाली गलौज की व हम लोगों के साथ हाथापाई भी की उन्होंने मोबाइल से हमारी फोटो खींच कहा कि तुम लोगों को छोड़ेंगे नहीं.


इस पर एरिया की आरडब्ल्यूए ने पुलिस को फोन किया और एरिया के सभी गेट बंद कर दिए. पुलिस के आते ही कुछ युवक वहां से भाग गए पर गेट बंद होने की वजह से उनकी गाड़ी वहीं रह गई. पुलिस ने पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कराया और बातचीत की RWA के पदाधिकारी ने बताया कि सुभाष पार्क के अंदर पीपल के पेड़ का एक चबूतरा बनाया हुआ है पार्क में चारों तरफ कैमरे लगे हुए हैं.कुछ दिनों से एक युवक और एक युवती पार्क के अंदर गंदी हरकतें करते हैं जब पार्क से गुजरने वाली महिलाओं ने दोनों को टोका तो युवती बोली कि मेरे शर्ट में कीड़ी चली गई थी और युवक उसे निकाल रहा था.महिलाओं ने उन्हें कहा कि वह उन्हें पिछले तीन-चार दिन से देख रही हैं और उनके पास रिकॉर्डिंग भी है.

इस पर युवक और युवती उल्टा बोलने लगे. तब महिलाओं ने अन्य क्षेत्र वासियों को बुला लिया. एक नागरिक ने उन्हें उनकी हरकतों की वीडियो भी दिखाई और थप्पड़ जड़ दिए जिस पर बात बिगड़ गई और युवक ने फोन कर बदमाशों को बुला लिया.

