सीआईए हिसार ने मुख्य दो आरोपियों भारत नगर हिसार निवासी विकास उर्फ चोटी और टिब्बा दाना शेर निवासी समीर उर्फ मोटा मुल्ला को गिरफ्तार किया !

हिसार के अलग अलग थानो में कुल 19 अभियोग अंकित है।आरोपी विकास उर्फ चोटी पर लड़ाई झगड़े, आर्म्स एक्ट के 5 अभियोग हिसार और उपद्रव फैलाने के बारे में 1 अभियोग भिवानी में अंकित है।

पुलिस अधीक्षक हिसार श्री मोहित हांडा, आईपीएस ने प्रेस वार्ता में बताया कि हिसार के DCM रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक से फिरौती मांगने के मामले में सीआईए हिसार ने मुख्य दो आरोपियों भारत नगर हिसार निवासी विकास उर्फ चोटी और टिब्बा दाना शेर निवासी समीर उर्फ मोटा मुल्ला को गिरफ्तार किया गया है।


उन्होंने बताया कि दोनो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ योजना बना कर 2 अप्रैल की शाम को करीब 7.40 पर श्री गणेश मेडिकल हाल नामक दुकान के मालिक सचिन को एक पर्ची दे 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी और उसे डराने के इरादे से दुकान के सामने हवाई फायर किए। वारदात के उपरांत आरोपियों ने 12 क्वार्टर रोड पर स्थित एक डेयरी पर बैठी डेयरी संचालिका से पिस्तौल के बल पर हर महीने 5 लाख की फिरौती मांग दुकान पर ईट मार वहा से फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज सहित महत्वपूर्ण साक्षय जुटाए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए, स्पेशल स्टाफ सहित पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों के सफल प्रयास से दोनो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक से पैसे ऐठना चाहते थे

गिरफ्तार आरोपी:-
समीर उर्फ मोटा मुल्ला पुत्र आकाश वासी टिब्बा दाना शेर हिसार, उम्र 21 वर्ष।विकास उर्फ चोटी पुत्र राजेंद्र वासी भारत नगर, हिसार, उम्र 27 वर्ष।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि आरोपी 8th कक्षा तक पढ़े लिखे है और कोई काम धंधा नहीं करते। आरोपियों की अपराधित पृष्टभूमि रही है इन पर छीना झपटी, लूट, लूट का प्रयास, लड़ाई झगड़े, हवाई फायर, छेड़छाड़, पॉक्सो और फिरौती मांगने के अनेक अभियोग अंकित है। जो निम्न है:-
आरोपी समीर उर्फ मोटा मुल्ला पर अंकित अभियोग:-
•14 अगस्त 2019 को इन्होने नई सब्जी मंडी के गेट पर एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल और पर्स छीना था।
•आरोपियों ने 31 दिसंबर 2019 को मेन रोड बरवाला स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से पिस्तौल के बल पर मोबाइल और 5 हजार रुपए लूटे थे।
•इन्होंने 25.10.2021 को 12 क्वार्टर रोड पर मोटरसाइकिल सवार युवक पर छुरी से हमला कर 2 हजार रुपए छीने थे।
•आरोपियों ने 26 अक्टूबर 2021 को गवर्मेंट कॉलोनी स्थित एक मकान के आगे दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर किया था।


इनके साथ ही इस पर लड़ाई झगड़े, छेड़छाड़,पॉक्सो के हिसार के अलग अलग थाना में कुल 19 अभियोग अंकित है।आरोपी विकास उर्फ चोटी पर लड़ाई झगड़े, आर्म्स एक्ट के 5 अभियोग हिसार और उपद्रव फैलाने के बारे में 1 अभियोग भिवानी में अंकित है।
अभी हाल ही में आरोपी ने मेडिकल स्टोर संचालक से 20 लाख की फिरौती मांग हवाई फायर करने,

डेयरी संचालक से पिस्तौल के बल पर 5 लाख की फिरौती मांगने,

अपने अन्य साथियों सहित होली के दिन टिब्बा दाना शेर में लड़ाई झगड़ा कर छुरी से वार करने और सब्जी मंडी हिसार में श्याम लाल बाग नई सब्जी मंडी निवासी दो भाइयों पर हमला कर इलेक्ट्रिक स्कूटी तोड़ने की वारदाते की है।
पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग अवैध पिस्तौल बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों को पेश अदालत कर रिमांड पर लिया जाएगा और मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता बारे गहन जांच की जायेगी। और आरोपियों को माननीय अदालत से कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।


प्रेस वार्ता में आदतन अपराधियोंकी गिरफ्तारी बारे पूछें जाने पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि सभी आदतन अपराधियों की सूची के साथ सभी थाना प्रभारियों को दे निर्देश दिए गए है कि जो भी लगातार दबंगई, मारपिटाई और गंभीर अपराधो में संलिप्त है उन्हे जल्द से जल्द गिरफ्तार करे ताकि वे आगे किसी भी घटना को अंजाम न दे सके।
पुरानी छीना झपटी की घटनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सभी घटनाओं में पुलिस को अहम सुराग मिले है। पिछले वर्ष के मुकाबले छीना झपटी की घटनाओं में कमी आई है। हाल ही में हुई घटनाओं में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टियों को निर्देश दिए गए है कि वे सबसे व्यस्तम समय में राजगुरु मार्केट सहित भीड़ भाड़ वाले इलाकों में प्रभावी गश्त कर घटनाओं अपर रोक लगाए। बाकी सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।