मां बेटा जा रहे थे सब्जी लेने !
स्कूटी से गिरने के बाद अनीता देवी को सिर पर लगी थी गंभीर चोटे !
कुछ महीने पहले बन कर तैयार हुई कंक्रीट की सड़क में जगह जगह गड्डे निकल आये !
हिसार के मिल गेट रोड की सड़क काफी सालों की जगदो जहद के बाद बनी.अभी भी इसका काम कई जगह बाकी है कंक्रीट की बनी सड़क मे कुछ महीनो में ही गड्ढे निकल आए हैं और आए दिन इन गड्डो की वजह से हादसे होते रहते हैं. शुक्रवार दोपहर को हुए इसी तरह के हादसे ने बड़ा रूप ले लिया,

जानकारी के अनुसार शिव नगर की रहने वाली अनीता देवी शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे बेटे दीपक के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर से सब्जी खरीदने के लिए गई थी। स्कूटी दीपक चला रहा था। परिजनों ने बताया कि जब वे नई सब्जी मंडी के गेट के सामने पहुंचे तो सड़क के बीच में बने गड्ढे में स्कूटी का टायर चला गया। जिस कारण स्कूटी उछलने के कारण पीछे बैठी अनीता देवी सड़क पर जा गिरी। जिस कारण सिर में गहरी चोट लगी। नई सब्जी मंडी के गेट के सामने बने गड्ढे ने शिव नगर की रहने वाली 58 साल की महिला अनीता देवी की जान ले ली। गड्ढे के कारण स्कूटर पर सवार अनीता देवी सड़क पर गिर गई और सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। जख्मी हालत में अनीता को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रात को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

एचटीएम थाना पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल के शगवृह में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
हिसार संघर्ष समिति के प्रधान जितेंद्र श्योराण ने आरोप लगाए की जिस रोड पर यह हादसा हुआ उसे कुछ समय पहले ही कंकरीट से बनाया गया था। 25-30 साल की गारंटी वाली इन सड़कों पर कुछ महीने में ही गड्ढे बन गए हैं। मिलगेट रोड का निर्माण अभी पूरा किया गया था, लेकिन कुछ जगह काम अधूरा छोड़ दिया गया है।इसी तरह सूर्य नगर अंडरपास का बुरा हाल है रोजाना वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं।

डीसी हिसार, प्रदीप दहिया ने कहा की इस मामले की जांच कराई जाएगी। इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट क्यों नहीं लगी इसकी भी जांच कराएंगे। इस मामले में जिसकी भी गलती मिली उससे जवाब लिया जाएगा। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

